BCCI nominates Rohit Sharma for Khel Ratna Award & 3 others Players for Arjuna Award |वनइंडिया हिंदी

2020-05-31 1

BCCI nominates Rohit Sharma for Khel Ratna Award & 3 others Players for Arjuna Award. The Board of Control for Cricket in India on Saturday nominated opener Rohit Sharma for the prestigious Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020 while pacer Ishant Sharma, Shikhar Dhawan and India women’s cricketer Deepti Sharma have been nominated for the Arjuna Awards.

पिछले साल एक दिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा के नाम की बीसीसीआई ने 'खेल रत्न' पुरस्कार के लिए सिफारिश की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी। रोहित के सलामी जोड़ीदार धवन का नाम एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है। टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत के नाम की भी सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन 2018 में अर्जुन पुरस्कार से चूक गए थे।

#RohitSharma #KhelRatnaAward #ShikharDhawan